औरैया, जुलाई 7 -- औरैया, संवाददाता। थाना एरवाकटरा क्षेत्र के जयसिंहपुर तिराहे पर किशनी-बिधूना मार्ग पर ओवरटेक कर रहे ट्रैक्टर से बाइक सवार परिवार टकरा गया। हादसे में तीन वर्षीय बच्चे की मौके पर मौत हो गई। जबकि पत्नी सहित तीन घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सड़क किनारे सूखने के लिए पड़ी मक्का और अतिक्रमण के कारण बाइक और ट्रैक्टर के बीच यह हादसा हुआ। इटावा जिले के ऊसराहार थानाक्षेत्र के बम्हनीपुर गांव के गौरव सक्सेना अपने परिवार के साथ बिधूना के दुर्गा मंदिर में दर्शन पूजन के लिए जा रहे थे। साथ में पत्नी पूजा, सात वर्षीय बेटी काव्या और तीन वर्षीय बेटा हार्दिक था। जयसिंहपुर तिराहे पर मक्का से भरे ट्रैक्टर ने बाइक को ओवरटेक करने का प्रयास किया। जिससे सड़क पर फैली मक्का के कारण जगह कम होने से बाइक ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे में ट्रैक्...