जहानाबाद, जून 5 -- घोसी, निज संवाददाता घोसी थाना क्षेत्र के ढ़ोढ़री गांव के 32 वर्षीय एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत नालंदा जिले के बिहार शरीफ के समीप मौत हो गई। मौत की खबर जैसे ही गांव में पहुंची गांव में मातमी सन्नाटा पर पसर गया। घटना के संदर्भ में मृतक सुधीर पासवान के परिजनों ने बताया कि सुधीर अपने परिवार के साथ बिहार शरीफ रहता था। इसी बीच बुधवार की शाम राजगीर से वह बिहार शरीफ लौट रहा था इसी बीच सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई। घटना के बाद जैसे ही मृतक का शव उनके पैतृक गांव पहुंचा गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। बता दे कि मृतक की पत्नी बिहार शरीफ में ही सरकारी नौकरी करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...