समस्तीपुर, मार्च 10 -- उजियारपुर। एनएच 28 बहिरा चौर से आगे पेट्रोल पंप के समीप शनिवार की देर रात अज्ञात वाहन की ठोकर से जख्मी हुए बाइक सवार युवक का दूसरे दिन यानी रविवार को अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर निवासी राजकरण राय के पुत्र विशाल कुमार के रूप में बताया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार युवक हादसा के दौरान गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। इसकी सूचना पर उजियारपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर जख्मी बाइक सवार को समस्तीपुर सदर अस्पताल ले गई। जंहा डॉक्टरों ने गम्भीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया। इसके बाद में परिजनों ने एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...