बेगुसराय, नवम्बर 13 -- बीहट। बीहट मसनदपुर टोला निवासी 56 वर्षीय विपिन सिंह मंगलवार की रात सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गए। परिजन स्थानीय निजी क्लीनिक में प्राथमिक उपचार कराने के बाद डॉक्टर की सलाह पर उन्हें पटना ले गये। इलाज के क्रम में विपिन सिंह के दाहिने पैर को काटना पड़ा। मसनदपुर के रूपेश कुमार ने बताया कि विपिन सिंह ग्रेफाइट इंडिया में काम करते हैं। ड्यूटी जाने के लिए घर से मंगलवार की रात निकले और फुलवड़िया के नजदीक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गये। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...