रामपुर, अक्टूबर 13 -- टांडा थाना क्षेत्र के गांव सोनकपुर निवासी सुरेंद्र बृहस्पतिवार को अजीमनगर निवासी अरविंद के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे। पटवाई क्षेत्र के रहटगंज गांव के पास रामपुर-शाहबाद रोड पर तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया था, जहां चिकित्सकों ने सुरेंद्र को मृत घोषित कर दिया। अब पुलिस ने तहरीर के आधार पर कंटेनर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...