प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 10 -- कुंडा, संवाददाता। कोतवाली के बाबूगंज बाजार निवासी नीरज की तीन वर्षीय बेटी शुक्रवार को सड़क किनारे खेल रही थी तभी किसी वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर घायल हो गई। मानिकपुर थाना क्षेत्र के अलुवामई गांव निवासी चन्द्रकेश का 29 वर्षीय बेटा राहुल पटेल गुरुवार शाम बाइक से जाते समय वाहन की टक्कर से घायल हो गया। महेशगंज थाना निवासी अवधेश का 33 वर्षीय बेटा शिवा प्रजापति वाहन की टक्कर से घायल हो गया। कोतवाली के काजीपुर गांव निवासी बाबूलाल का 17 वर्षीय बेटा ज्ञानेन्द्र वाहन की टक्कर से घायल हो गया। परिजनों ने सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...