प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 26 -- कुंडा कोतवाली के हरिया गांव निवासी कमलेश की 15 वर्षीय बेटी आसू अपनी 14 वर्षीय छोटी बहन अश्वनी के साथ कहीं जा रही थी। वाहन की टक्कर से घायल हो गई। मानिकपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत निवासी गुड्डू का 28 वर्षीय बेटा अंकित गौमत बाइक से जाते समय वाहन की टक्कर से घायल हो गया। कोतवाली के बसहीपुर गांव निवासी रामलाल का 42 वर्षीय बेटा दिनेश कुमार पटेल बाइक से जाते समय वाहन की टक्कर से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने घायलों को सीएचसी भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद अंकित की हालत गंभीर होने पर डाक्टरो ने रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...