शाहजहांपुर, फरवरी 17 -- खुटार, संवाददाता। मैलानी रोड पर गांव कढ़ैया के पास सोमवार दोपहर हादसा हो गया। सड़क हादसे में जनपद लखीमपुर खीरी के कस्बा पलिया के गांव मानपुर फार्म निवासी राहुल कुमार और उसके चाचा शाहजहांपुर के कस्बा बंडा के गांव पड़री किशनपुर निवासी शिवचरण, दादी महारानी घायल हो गईं। लोगों की सूचना पर पहुंचे 108 सेवा एंबुलेंसकर्मी कीरत यादव, रामेंद्र दुबे ने घायलों को खुटार सीएचसी में भर्ती कराया है। डॉक्टर ने गंभीर घायल शिवचरण, महारानी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे की जानकारी पाकर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। राहुल कुमार ने बताया कि दादी महारानी की आंखों में दिक्कत आ गई हैं। डॉक्टर ने सोमवार को आने के लिए कहा था। वह अपने चाचा और दादी को लेकर बाइक से खीरी के कस्बा भीरा में निजी अस्पताल जा रहे थे, लेकिन सामने से आ रहे बाइक सवार ने उ...