रांची, अक्टूबर 3 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के दिघिया गांव स्थित हाई स्कूल के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार चाचा-भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना बुधवार को दिन के डेढ़ बजे की है। जानकारी के अनुसार, पुरियो चुट्टूटोली गांव निवासी चाचा पंचम उरांव और उनका भतीजा किरतू उरांव बाइक से लोहरदगा जा रहे थे। स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेड़ो पहुंचाया, जहां प्रभारी डॉ सुमन एक्का ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रिम्स रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...