सोनभद्र, फरवरी 24 -- विण्ढमगंज, हिन्दुस्तान संवाद। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के मझौली गांव में रविवार की रात अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार चाचा की मौत हो गई तथा भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। भतीजे को प्राथमिक इलाज के बाद ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया। उधर परिजनों ने पटीदारों पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के कादल गांव निवासी 35 वर्षीय देव कुमार पुत्र अशर्फी अपने जीजा को लेने के लिए रेणुकूट के मुर्धवा बाइक से अपने भतीजा 18 वर्षीय सूर्यप्रकाश पुत्र तेज प्रताप के साथ जा रहे थे। गांव से लगभग चार किलोमीटर दूर पहुंचे ही थे कि किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें धक्का मार दिया। इससे बाइक सवार चाचा-भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जुट गई। ...