देवरिया, अक्टूबर 9 -- गौरीबाजार, हिन्दुस्तान टीम। सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की तबीयत खराब होने पर परिवार के लोग सीएचसी लेकर जा रहे थे, रास्ते में उसकी मौत हो गई। गौरीबाजार के अवधपुर निवासी जोखू (45) पुत्र स्व. लोरिक छह महीना पहले बाइक की चपेट में आकर घायल हो गए थे। मंगलवार देर रात उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। आननफानन में परिवार के लोग लेकर सीएचसी जा रहे थे, रास्ते में उनकी मौत हो गई। जोखू के दो पुत्र हैं। उनके मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...