सुल्तानपुर, नवम्बर 5 -- चांदा, संवाददाता अज्ञात वाहन के टक्कर से घायल वृद्धा महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। मंगलवार को देर शाम चांदा कोतवाली क्षेत्र के सोनावा गांव के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग के मरकहवा पुल के पास तेज रफ़्तार वाहन ने सड़क के किनारे जा रही महिला को जोरदार टक्कर मार दी थी। जिससे महिला गम्भीर रूप से घायल हो गयी थी। घायल महिला को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर कमैचा भर्ती कराया गया था। महिला की शिनाख्त कलावती (60) पत्नी राम करन यादव निवासी ग्राम शोधनपुर थाना करौंदीकला के रूप में हुई थी, जो अपने घर से मायके सोनावा लालू का पूरा आ रही थी। गम्भीर रूप से घायल वृद्धा महिला को चिकित्सकों ने जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया था। बीती रात ही इलाज के दौरान कलावती यादव की मौत हो गयी। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस...