बलिया, जून 18 -- बलिया, संवाददाता। जनपद के अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में घायल एक युवक की मौत हो गयी। उसका इलाज वाराणसी में चल रहा था। अन्य दुर्घटनाओं में पिता-पुत्र समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गये। सभी घायलों को नजदीक के अस्पतालों पर पहुंचाया गया। नगरा, हिसं के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के निछुवाडीह निवासी 18 वर्षीय धनंजय यादव की वाराणसी में इलाज के दौरान सोमवार की रात मौत हो गयी। इसकी जानकारी होते ही गांव-घर में मातम पसर गया। बताया जाता है कि धनंजय झारखंड के जमशेदपुर से 14 जून को ट्रेन से बिहार के बक्सर रेलवे स्टेशन पर उतरा। वहां से वह ऑटो में सवार होकर आ रहा था। इसी बीच नरही थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर चट्टी के पास बाइक से टक्कर के बाद ऑटो पलट गया लिहाजा उसमें सवार युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां क...