अलीगढ़, अक्टूबर 2 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। सड़क हादसे में घायल मथुरा के युवक की मौत हो गई। मंगलवार को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज लाया गया था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मथुरा के सुरीर थाना क्षेत्र के खेरा कोठी निवासी राजेश (30) पुत्र पूरन सिंह एक पेट्रोल पंप पर नौकरी करता था। परिवार में चार बच्चे व पत्नी है। परिजनों के अनुसार मंगलवार को वह बाइक लेकर बाजार से घर लौट रहा था। रास्ते में अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। वह सड़क पर गिर गया। सिर में चोट लगने पर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में परिजन मेडिकल कालेज लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शाम को परिजन शव को लेकर मथुरा चले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...