हरदोई, अप्रैल 29 -- संडीला। सड़क हादसे में गंभीर घायल ग्राम प्रधान अयोध्या प्रसाद की इलाज के दौरान मौत हो गई है। इससे पहले इसी हादसे में घायल हुए उनके साथी राम मिलन की भी दो दिन पूर्व मौत हो चुकी है। 24 अप्रैल को बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के कोथावां के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार अयोध्या प्रसाद और राम मिलन को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। परिजनों ने उन्हें तुरंत लखनऊ के अलग अलग निजी अस्पतालों में भर्ती कराया। वहां दोनों का इलाज चल रहा था। दो दिन पूर्व राम मिलन की मौत के बाद परिजन शव को संडीला लेकर आए। इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराके परिजनों को सौंप दिया। इसके बाद ग्राम प्रधान अयोध्या प्रसाद ने मंगलवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दोनों मृतक ग्राम पंचायत सनई के निवासी थे। एक रिश्तेदारी में आयोजित ...