लखीमपुरखीरी, नवम्बर 13 -- शहर में एक ऑटो चालक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है। शारदा नगर थाना क्षेत्र के गांव झाला ओदारा निवासी 28 वर्षीय शिव शंकर सिंह 11 नवम्बर को ऑटो से सवारियां लेकर लखीमपुर आया था। एसएसबी कैंप के पास उसको अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। जिससे शिव शंकर सिंह नीचे गिर गया और ऊपर से वाहन निकल गया। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। सूचना पाकर परिवार वाले मौके पर पहुंचे। परिजन घायल को अस्पताल और फिर लखनऊ ले गए। जहां उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर परिवार में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...