बागपत, अगस्त 18 -- दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे पर खेकड़ा पाठशाला बस स्टैंड के समीप रविवार रात हुए सड़क हादसे में कार सवार तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बागपत के निरोजपुर गुर्जर गांव निवासी रवि और दीपक दिल्ली में नौकरी करते हैं। रविवार रात वे अपने साथी नितिन निवासी करावलनगर, दिल्ली के साथ कार से गांव आ रहे थे। जब उनकी कार खेकड़ा पाठशाला बस स्टैंड के पास पहुंची, तभी तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई और तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पाठशाला पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घायलों को सीएचसी खेकड़ा ले गए। वहां से हालत नाजुक होने पर तीनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस फरार अज्ञात वाहन और...