बागपत, अप्रैल 23 -- दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर रमाला मिल के पास बड़ौत की तरफ से आ रही कांधला कस्बे के वर्तमान चेयरमैन की स्कार्पियो गाड़ी डिवाइडर से टकरा गयी, जिसमें चेयरमैन इस्लामुद्दीन गंभीर रुप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में इस्लामुद्दीन को बड़ौत सीएचसी में भर्ती कराया जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। सूचना पर चेयरमैन के स्वजन बड़ौत सीएचसी पहुंचे और घायल इस्लामुद्दीन चेयरमैन को शामली निजी अस्पताल में ले गए। थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार का कहना है कि इस मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। यह एक हादसा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...