दरभंगा, जनवरी 13 -- जाले। घोघराहा-जाले अतरबेल एसएच- 97 में मदौली चौक और घोघराहा के बीच सहसपुर गांव के राम टोल मोड़ के पास सोमवार की सुबह एक कार और मालवाहक टाटा 407 के बीच आमने-सामने की टक्कर जोरदार हो गई, जिसमें कार चालक सहित कई सवार लोगों को चोटें आईं। बताया जा रहा है कि मालवाहक टाटा 407 पर यूरिया खाद लदी हुई थी। घटना की सूचना स्थानीय लोगों की ओर से जाले थाने की पुलिस को दी गई। पुलिस ने सभी को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया। सीएचसी में तैनात चिकित्सक डॉ. नितीश भारद्वाज ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को समुचित परामर्श देते हुए आराम करने की सलाह दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...