बुलंदशहर, अक्टूबर 12 -- नेशनल हाईवे-34 पर सड़क हादसे में बाइक सवार कंपनी कर्मी की मौत हो गई। मृतक के पास मिले कागजात के आधार पर उसकी शिनाख्त नरौरा निवासी जतिन (27वर्ष) के रूप में हुई। बताया जाता है कि शनिवार की रात में करीब दस बजे हाईवे एंबुलेंस एक युवक को घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंची, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। जोखाबाद चौकी प्रभारी ने बताया कि मृतक के बैंक में मिले कागजात के आधार पर उसकी शिनाख्त नरौरा निवासी जतिन के रूप में हुई। मृतक सिकंदराबाद की ओर से गाजियाबाद की ओर जा रहा था। मृतक की बाइक आगे से क्षतिग्रस्त थी, जिससे संभावना व्यक्त की जा रही है कि आगे चल रहे अज्ञात वाहन से मृतक की बाइक के टकराने के कारण हादसा हुआ। जांच के दौरान प्रकाश में आया कि मृतक गाजियाबाद में किसी कंपनी में नौकरी करता था। पुलिस मामले की जांच क...