साहिबगंज, मई 4 -- साहिबगंज। नगर थाना क्षेत्र में रेलवे स्टेशन चौक के पास शनिवार को सड़क दुर्घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला जिरवाबाडी थाना क्षेत्र के निरापाडा के मुंशी हेम्ब्रम की पत्नी बिरासी सोरेन(38) है। परिजनो के अनुसार वे अपने घर परिजनों के साथ सदर अस्पताल इलाज के लिए आ रही थी इस दौरान टोटो से उतरने के बाद परिजन टोटो वाले को पैसे दे रहा था। इसबीच टोटो अचानक आगे बढ़ जाने से महिला गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...