काशीपुर, नवम्बर 11 -- बाजपुर। मंगलवार को ग्राम बरहैनी में दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार दो लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं एक बाइक सवार घायल के परिजनों ने दूसरी बाइक सवार व्यक्ति के खिलाफ कोतवाली में पुलिस को तहरीर दी है। ग्राम हरिपुरा निवासी मनजीत सिंह अपनी बाइक से काम करने के लिए जा रहा था कि बरहनी चौराहे पर एक तेज रफ्तार बाइक की मनजीत की बाइक से भिड़ंत हो गई जिसमें मनजीत और दूसरी बाइक पर सवार उत्तर प्रदेश के स्वार निवासी डोरी सिंह घायल हो गए। घायल मनजीत सिंह को उपचार के लिए रामराज रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि डोरी सिंह को उपजिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...