लोहरदगा, अप्रैल 27 -- भंडरा, प्रतिनिधि। भंडरा-लोहरदगा सड़क पर भैंसमुंदो गांव में उदरंगी पंचायत मुखिया परमेश्वर महली के घर के पास मोपेड और बाईक के टक्कर में पति-पत्नी सहित एक अन्य शिक्षक घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक उत्क्रमित मिडिल स्कूल मकुंदा के शिक्षक अतुल कुमार लोहरदगा से मुकुंदा विद्यालय आ रहे थे। इसी क्रम में मुन्ना महतो और सावित्री देवी दोनों पति-पत्नी टीवीएस मोपेड से मुखिया के घर से वापस भैंसमूंदो लौट रहे थे। इसी दौरान बाईक और मोपेड में टक्कर हो गई। इससे तीनों लोग घायल हो गए। तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरा में डाक्टर ओम के द्वारा इलाज किया गया। इलाज के बाद डाक्टर ने तीनों घायलों को सदर अस्पताल लोहरदगा रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...