लखीमपुरखीरी, मार्च 16 -- थाना खीरी क्षेत्र के एक गांव निवासी दो सगे भाई अपनी कार में सवार होकर रामापुर कस्बे में किसी काम से आए थे। यहां उनकी कार का पहिया पंचर हो गया। रामापुर में पेट्रोल पंप के आगे सड़क किनारे कार का पहिया बदल रहे युवक को तेज रफतार बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया। वहीं शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना खीरी क्षेत्र के गांव पड़री मोहन निवासी जगमोहन का बेटा अजय कुमार अपने भाई अनुज के साथ शनिवार की शाम को किसी काम से रामापुर आया था। वापस लौटते समय कार का पहिया पंचर हो गया। रामापुर पेट्रोल पंप के आगे सड़क किनारे अजय कुमार कार का पहिया बदल रहा था। ऐसे में तेज रफ्तार बाइक प...