मुजफ्फरपुर, फरवरी 16 -- कुढ़नी। मुजफ्फरपुर-हाजीपुर मुख्य मार्ग स्थित रजला चौक के समीप वाहन ने बुलेट में ठोकर मार दी। इसमें सवार स्वीटी रानी (50) की मौके पर मौत हो गई। वहीं, चार साल का भतीजा आयल खान घायल हो गया। बुलेट सवार मुन्ना खान ने बताया कि पटना के रेलवे कॉलोनी में चाची के पिता की बरसी थी। वहां से मुजफ्फरपुर स्थित पुरानी गुदरी घर लौट रहा था। इसी बीच रजला में वाहन ने ठोकर मार दी। सूचना पर पहुंचे फकुली थाना प्रभारी ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...