अलीगढ़, सितम्बर 25 -- लोधा, संवाददाता। बुधवार सुबह करीब आठ बजे राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के पास दो बाइकों में भिड़ंत हो गई, हादसे में हलवाई रमेश चन्द्र की मौत हो गयी तथा दो अन्य युवक भी घायल जो गए, जिन्हें राहगीरों ने आनन फानन में अलीगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी, जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे गए। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खैर के मोहल्ला मुसलमान निवासी रमेशचन्द्र हलवाई (52) पुत्र रामजीलाल के बेटे रवि कुमार ने बताया उनके पिता कुंजीलाल के यहां हलवाई का कार्य करते हैं। बुधवार की सुबह वह प्रतिदिन की तरह घर से बाइक लेकर निकले थे। जैसे ही वह राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के पास पहुंचे ही थे, तभी अलीगढ़ श...