मऊ, दिसम्बर 20 -- मऊ, संवाददाता। मधुबन थाना क्षेत्र के मीरपुर ताड़ी गांव के पास एक मोटरसाइकिल की टक्कर से 40 वर्षीय व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान मीरपुर ताड़ी निवासी संतोष प्रसाद के रूप में की गई है। बताया जाता है कि गुरुवार की देर शाम को संतोष प्रसाद अपने घर से बाहर टहलने निकला था। इसी दौरान एक अनियंत्रित बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया था, इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजनों ने तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन घायल संतोष प्रसाद को एक निजी नर्सिंग होम ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...