हरदोई, मई 13 -- मल्लावां। ग्राम मंसूरपुर निवासी श्रीकृष्ण ने कोतवाली में सड़क हादसे की रिपोर्ट लिखाई है। उसने दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि 8 मई को मेरा पुत्र अजय मोटरसाइकिल से अपनी बहन रोशनी को पीछे बैठाकर ग्राम राजेपुर से वापस घर आ रहा था। मल्लावां उन्नाव रोड पर बी एन इंटर कॉलेज के पास पहुंचा। तभी एक मैजिक के चालक ने तेजी व लापरवाही के साथ चला कर सामने से मल्लावां की तरफ से जाकर मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इससे अजय व पुत्री रोशनी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। एंबुलेंस की सहायता से गंभीर हालत में दोनों को लखनऊ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। वहां इलाज होने से पहले बेटे अजय की मौत हो गई। पुत्री रोशनी का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मैजिक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...