चतरा, अगस्त 31 -- चतरा प्रतिनिधि टिकर निम चौक के समीप रविवार को दो मोटरसाइकिल के आमने-सामने की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। इस घटना में नावाडीह डमोल निवासी रामचंद्र प्रजापति की मां और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों के साथ ही पल्सर चालक भी गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को चतरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि पल्सर चला रहा युवक गांव का ही स्थानीय लड़का था। वहीं स्प्लेंडर पर रामचंद्र प्रजापति की मां और पत्नी सवार थीं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...