समस्तीपुर, नवम्बर 2 -- वारिसनगर। थाना क्षेत्र के गंगोली पोखर के समीप रविवार को हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलते ही वारिसनगर थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार झा, दरोगा अमर कुमार आदि पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। वहीं जख्मी को पहले पीएचसी में इलाज के लिए ले गया जहां परिजनों की काफी भीड़ जुट गई। इसके बाद बेहतर ईलाज के लिए उसे समस्तीपुर रेफर कर दिया गया। मृतक की पहचान गोही पंचायत के बरियारपुर निवासी रौशन पासवान के पुत्र धर्मेंद्र पासवान (27) के रूप में की गई है। जबकि गंभीर रूप से घायल युवकों की पहचान उसी गांव के वार्ड 15 निवासी अशोक कुमार के पुत्र विक्की कुमार (32) ...