जमुई, मई 15 -- सिमुलतला । निज संवाददाता सिमुलतला-चकाई मुख्य सड़क मार्ग के घोटारी जंगल के पास अज्ञात वाहन व बाइक की टक्कर में एक बाइक सवार की मौके पर हुई मौत, एक गम्भीर रूप से हुआ घायल। घटना सिमुलतला थाना व चंद्रमंडीह थाना के सिमा के पास घोटारी जंगल की है। यह घटना मंगलवार देर रात्रि की बताया जा रहा है। मृतक की पहचान सिमुलतला थाना क्षेत्र के नागवे गांव के बालेश्वर यादव का 26 वर्षीय पुत्र सोनू यादव एवं घायल की पहचान बांका जिले के आनन्दपुर ओपी क्षेत्र के सतीघाट गांव निवासी दिनेश यादव का पुत्र गौरव कुमार उर्फ राजा यादव के रूप में हुआ है। बताया जा रहा है कि दोनों मामा-भांजा के रिश्ते में थे। दोनों मामा-भांजा बाइक से एक शादी समारोह में नागवे गांव से चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के आमाटांड गांव जा रहे थे। जहां मृतक सोनू की बहन के देवर का शादी समारोह था...