दरभंगा, अगस्त 9 -- दरभंगा। डीएमसीएच के इमरजेंसी चौराहे से न्यू सर्जिकल भवन की ओर जाने वाली सड़क पर अतिक्रमण के खिलाफ बेंता थाने की पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई की। पुलिस ने रोज सड़क पर लग रहे जाम को देखते हुए अगल-बगल लगाई गयी दुकानों को वहां से हटवा दिया। अतिक्रमण से मुक्त होने पर रोज संकीर्ण होती जा रही सड़क चौड़ी दिखने लगी। वहीं दूसरी ओर इमरजेंसी विभाग परिसर को भी पुलिस ने अतिक्रमण से मुक्त कराया। अतिक्रमण हटाए जाने से एंबुलेंस, चिकित्सकों और मरीजों को न्यू सर्जिकल विभाग तक पहुंचने में सहूलियत हुई। हालांकि वहां से बेदखल किए गए दुकानदारों ने सवाल उठाया कि उन्हें तो हटा दिया गया, इमरजेंसी विभाग परिसर पर कब्जा जमाए बैठे निजी एंबुलेंस पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई। अधिकतर भाग पर निजी एंबुलेंस का कब्जा है। बता दें कि न्यू सर्जिकल भवन में इमर...