अररिया, मार्च 20 -- पलासी। हसनपुर से उरलाहा चौक जाने वाली मार्ग स्थित सोहागपुर नया टोला के समीप सड़क किनारे से बाइक चोरी हो गई। पीड़ित मदन लाल साह गांव नकटा काला वार्ड नंबर 06 ने पलासी थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है। थाना को दिये गये आवेदन में पीड़ित ने कहा है कि 13 मार्च को वे अपनी बाइक से बहनोई गिरानंद साह के घर सोहागपुर आये थे। समय करीब 12 बजे दिन में अपनी बाइक सुपर स्पलेंडर बीआर 37 भी 4032 को लेकर घर से पूरब सड़क किनारे लगा कर मक्का खेत देखने चले गये थे। लौटा तो देखा कि बाइक गायब है। पीड़ित ने सूचना पलासी थाने को दे दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...