सहरसा, जनवरी 21 -- सहरसा, निज संवाददाता। सड़क सुरक्षा के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मंगलवार को एनसीसी कैडेट्स ने पैदल मार्च निकाला। पैदल मार्च कलेक्ट्रेट परिसर से शुरू होकर स्टेशन होते प्रेक्षागृह में संपन्न हुआ। पैदल मार्च के दौरान एनसीसी कैडेट्स सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा, यातायात नियमों का पालन करें और हेलमेट एवं सीट बेल्ट अवश्य पहनें जैसे नारे के जरिए लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर रहे थे। परिवहन विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के मौके पर हुए इस तरह के आयोजन की सराहना डीएम, डीडीसी, अपर समाहर्ता लोकशिकायत ने की। इससे पहले पैदल मार्च को हरी झंडी दिखाकर डीएम दीपेश कुमार ने रवाना किया। मौके पर डीडीसी गौरव कुमार, अपर समाहर्ता लोकशिकायत मृत्युंजय कुमार चौधरी, डीटीओ सुजीत कुमार थे। डीएम ने कहा कि सड़क दुर्...