उन्नाव, जनवरी 1 -- उन्नाव। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय से 1 जनवरी से 31 जनवरी तक चलने वाले सड़क सुरक्षा माह का उद्घाटन किया गया। एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम संजीव कुमार सिंह, प्रवर्तन द्वितीय प्रतिभा गौतम, यात्री/मालकर अधिकारी शैहपर किदवई ने कार्यक्रम में आए लोगों को सड़क सुरक्षा के नियम-कायदों का पाठ पढ़ाकर सुरक्षित सफर करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीएम वित्त एवं राजस्व सुशील कुमार गौड़ ने सडक सुरक्षा शपथ दिलाते हुए सड़क सुरक्षा पब्लिसिटी वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके अलावा कार्यालय में बाइक रैली का उद्घाटन कर लगभग 100 बाइकर्स द्वारा शहर के विभिन्न मार्गो पर भ्रमण कर सड़क सुरक्षा संदेश से संबधित लिखे संदेशों की पम्पलेट्स वितरित की। इस दौरा उप निरीक्षक यातायात तिलक सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...