आजमगढ़, जनवरी 1 -- आजमगढ़, संवाददाता। बलरामपुर स्थित आरटीओ कार्यालय परिसर में गुरुवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का का शुभारंभ किया गया। संभागीय परिवहन अधिकारी एके सिंह राजपूत एवं समाजसेवी अजय सिंह ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस दौरान लोगों को यातायात नियमों का पालन करने और सुरक्षित यात्रा करने की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर समाजसेवी अजय सिंह ने कहा कि यातायात के नियमों का पालन करके ही जीवन को सुरक्षित रखा जा सकता है। संभागीय परिवहन अधिकारी एके सिंह राजपूत ने कहा कि प्रथम सात दिवसों में जागरूकता संबंधी अभियान चलाया जाएगा। इसके बाद सघन प्रवर्तन कार्रवाई की जाएगी। सड़क सुरक्षा संबंधी सभी विभागों के आपसी समन्वय द्वारा कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित किया जाएगा। कार्यक्रम में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी वीडी मिश्र ने दोपहिया वा...