सहरसा, नवम्बर 13 -- कहरा। प्रखण्ड क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय राज मार्ग, स्टेट हाई वे , पीडब्लूडी सड़कों पर अधिकतर चार पहिया एवं बाइक के चालकों द्वारा सड़क सुरक्षा नियम का उलंघन करते हुए वाहन का परिचालन किया जाता है । सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवादी बाले क्षेत्र में डीपर लाइट का व्यवहार कर वाहन के परिचालन किए जाने का प्रावधान है। लेकिन अधिकतर वाहन चालकों द्वारा सुरक्षा नियमों कों दरकिनार कर अपर लाइट का धड़ल्ले व्यवहार किया जा रहा है । इस कारण सामने से आने बाले छोटे वाहन, साईकिल सवार एवं पैदल आने बालों का आँख चौघियाने से दुर्घटना होने का भय बना रहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...