बुलंदशहर, फरवरी 2 -- गुलावठी। नगर के डीएनपीजी कॉलेज में एनएसएस इकाई के एक दिवसीय शिविर में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिविर की थीम सड़क सुरक्षा समाज हित में आवश्यक रही। कॉलेज प्राचार्य प्रो. योगेश कुमार त्यागी ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और स्थानीय समुदाय में सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना है। ्एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारियो डॉ. अवधेश कुमार सिंह तथा डॉ हरीश कसाना ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं व सभी लोग जिम्मेदारी से वाहन चलाएं तथा यातायात नियमों का पालन करें। शिविर में सड़क सुरक्षा उपायों जैसे हेलमेट का उपयोग, सीट बेल्ट पहनना, ट्रैफिक सिग्नल का पालन करना, गति सीमा का ध्यान रखना और ध्यान भंग करके वाहन न चलाने के महत्व के बारे में महत्वपूर्ण ज...