अंबेडकर नगर, जनवरी 11 -- अम्बेडकरनगर। देव इंद्रावती महाविद्यालय कटेहरी में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के तहत छात्र छात्राओं ने सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। इसके उपरांत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता के लिए सड़क सुरक्षा रैली निकल कर क्षेत्रवासियों को जागरूक करने का कार्य किया गया। महाविद्यालय के पूर्व राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यकम अधिकारी डॉ तेज भान मिश्र व नोडल अधिकारी डॉ नीता मिश्रा के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ अमित पांडेय, डॉ बीरबल शर्मा, शिल्पी सुधीर पांडेय एवं महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...