बगहा, फरवरी 26 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस के द्वारा लोगों को सामाजिक रूप से भी जागरूक किया जा रहा है। सुरक्षा को लेकर पुलिस सप्ताह दिवस मनाया जा रहा है। जिसके तहत नुक्कड़ नाटक, प्रभात फेरी सहित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को सड़क सुरक्षा, महिला सुरक्षा, साइबर सुरक्षा एवं नशा मुक्ति पर जागरूक किया जा रहा है। इस क्रम में बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज के नेतृत्व में पुलिस जिला के विभिन्न थानों में नुक्कड़ नाटक, प्रभात फेरी ,पेंटिंग ,निबंध लेखन आदि प्रतियोगिता आयोजित कर पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों द्वारा लोगो को जागरूक किया जा रहा है। एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि पुलिस 22 से 27 फरवरी तक पुलिस सप्ताह दिवस मनाया जा रहा है। इस दौरान पुलिस जिला अंतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्र में पुलिस कर्मियों द्...