मोतिहारी, अगस्त 19 -- मोतिहारी। सड़क सुरक्षा को लेकर सोमवार को राधाकृष्णन भवन में जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति एक बैठक हुई। इस अवसर पर डीटीओ निवेदिता ने सड़क सुरक्षा को लेकर चर्चा की। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं की थानावार समीक्षा की गयी। वही दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए उपस्थित थानाध्यक्षों से सुझाव लेकर सुरक्षात्मक उपाय करने का निर्देश दिया गया। सभी थानाध्यक्ष को सड़क दुर्घटनाओं का निर्धारित अवधि के अंदर पोर्टल पर डालने का निर्देश दिया गया। साथ ही हिट एंड रन सड़क दुर्घटनाओं में मुआवजा भुगतान की समीक्षा करने व इस संबंध में डीटीओ को जानकारी देने का निर्देश दिया गया। वही विशेष जांच अभियान चलाकर सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने पर चर्चा की गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...