आजमगढ़, जनवरी 16 -- अहरौला। राजकीय महिला महाविद्यालय अहरौला के राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से शुक्रवार को समदी गांव में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्राओं ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली निकाल कर यातायात नियमों के बारे में लोगों को जागरूक किया। प्राचार्य प्रोफेसर महेंद्र प्रकाश ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का सामाजिक विकास में बहुत महत्वपूर्ण योगदान है। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक समाज में अपने आचरण और व्यवहार के माध्यम से समाज में बदलाव लाते हैं। इस अवसर पर असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.प्राणनाथ सिंह यादव,कंचन यादव,डॉ.जमालुद्दीन अहमद, डॉ.प्रज्ञानंद प्रजापति,अनिल कुमार तिवारी आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...