गढ़वा, मार्च 3 -- गढ़वा। जिला परिवहन पदाधिकारी के निर्देश पर सोमवार को जाटा हाई स्कूल में छात्रों की काउंसिलिंग कर सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों की जानकारी दी गई। उन्हें बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने,कभी भी गति सीमा को पार न करने, रोड पर कभी भी क्रोधित होकर वाहन का प्रयोग न करने के प्रति जागरूक किया गया। बताया गया कि सड़क पर वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर करें। मौके पर रोड सेफ्टी हैंडबुक और रोड सेफ्टी पंपलेट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधन संजय बैठा के अलावा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...