बाराबंकी, फरवरी 16 -- रामसनेहीघाट। भाजपा नेता जवाहरलाल वर्मा व जिला पंचायत सदस्य अभिषेक वर्मा ने रविवार को एक करोड़ रुपए से अधिक से बनी मऊ कंधईपुर मार्ग से बलिया तक लेपन कार्य व मऊ गांव में नाले का लोकार्पण किया। इस अवसर पर श्री वर्मा ने कहा कि बलिया गांव में रहने वाले लोगों को गांव से पक्की सड़क तक आने में काफी दिक्कत होती थी। जिसका निराकरण इस सड़क व नाले के बन जाने से हो गया है। इस अवसर पर प्रधान अजीत वर्मा, शिव गोबिंद वर्मा, हरिनाम वर्मा व पूर्व प्रधान विनोद वर्मा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...