कौशाम्बी, नवम्बर 10 -- मंझनपुर, संवाददाता। मंझनपुर नगर पालिका के वार्ड नंबर 17 गौतम बुद्ध नगर के लोग सड़क व नाली की समस्या से परेशान हैं। वार्ड के लोगों ने डीएम को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वार्ड में सड़क व नाली न होने से तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लगातार नाली व सड़क बनवाने की मांग की जा रही है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। बताया कि बारिश के मौसम में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। बताया कि भोला सरोज के घर से रामनेवाज के घर तक सड़क व नाली बनवाना बहुत जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...