मधेपुरा, जुलाई 1 -- मधेपुरा, नगर संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र में लंबे गतिरोध के बाद विकास का दौर शुरू होने की उम्मीद बनी है। नगर परिषद ने शहर के सभी 26 वार्डों में सड़क व नाला निर्माण की 152 योेजनाओं का चयन किया है। नगर परिषद ने योजनाओं का स्टीमेट बनाने और तकनीकी स्वीकृति के लिए प्रस्ताव विभाग को भेज दिया है। तकनीकी स्वीकृति मिलने के साथ ही योजनाओं की टेंडर प्रक्रिया शुरू होने की बात कही जा रही है। सबसे अधिक योजना वार्ड 10 में 8, वार्ड 20 में 7, वार्ड 15 में 7, वार्ड 14 में 6, वार्ड 11 में 6, वार्ड 6 में 6, वार्ड 21 में 5, वार्ड 5 में 5, वार्ड 3 में 5, वार्ड 12 में 5 सहित विभिन्न वार्डो में अन्य योजनाओं का चयन किया गया है। योजनाओं के तहत वार्ड 1 में प्रमोद यादव शिक्षक के घर से सीएम साईंस कॉलेज होते हुए संतोष प्रमुख के घर तक पीसीसी सड़क नि...