दरभंगा, अप्रैल 29 -- लहेरियासराय। वार्ड 11 की पार्षद सोनी पूर्वे ने नगर आयुक्त राकेश गुप्ता को आवेदन देकर वार्ड 11 के रामबाग मोहल्ले में नगर निगम की ओर से बनायी जा रही सड़क और नाला का निर्माण गुणवत्तापूर्ण नहीं होने का आरोप लगाया है। आवेदन में उन्होंने लिखा है कि सड़क निर्माण का काम विभागीय नियम के अनुसार नहीं कराया जा रहा है। कुछ दबंग स्थानीय लोग इसका निर्माण करा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि मेरे वार्ड में नगर निगम विभागीय स्तर पर नाला और सड़क का निर्माण करवा रहा है, लेकिन इसकी सूचना मुझे नहीं दी गई। नाला और सड़क निर्माण का कार्य भी सही तरीके से नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में मैंने नगर निगम के इंजीनियर सऊद आलम और जूनियर इंजीनियर जितेंद्र कुमार से शिकायत की है, लेकिन उन लोगों ने भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...