सीतामढ़ी, अगस्त 6 -- सीतामढ़ी। बेलसंड-मीनापुर मुख्य सड़क में बेलसंड बस पड़ाव के निकट सड़क मार्ग में गंभीर रेनकट हो गया है। जिससे राहगीरों के लिए बहुत बड़ा खतरा उत्पन्न हो गया है। इस मुख्य सड़क से प्रतिदिन सैकड़ों छोटी बड़ी वाहनों की आवाजाही होती रहती है। अगर पथ निर्माण विभाग के द्वारा अविलंब इस रेनकट की मरम्मति नहीं की गई तो इस सड़क का संपर्क प्रखंड मुख्यालय व अनुमंडल मुख्यालय के साथ-साथ जिला मुख्यालय से कट जाएगा। रेनकट के कारण सड़क का भाग कट कर बह गया है। जिससे सड़क हादसा की आशंका बन गई है। रेनकट के कारण सड़क में नीचे से बहुत बड़ा सुराख हो गया है। जिससे सड़क टूट जाने का भी खतरा मंडराने लगा है। सड़क टूट जाने से बेलसंड-मीनापुर-मुजफ्फरपुर आवागमन ठप हो जाएगा। वहीं करीब एक दर्जन गांवों का संर्पक भंग हो जाएगा। साथ ही बड़ी व छोटी वाहनों की आवाजाही बाधित हो सकत...