सुपौल, नवम्बर 1 -- बलुआ बाजार , एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र कटैया पावर ग्रिड कोशी मुख्य केनाल से अररिया जाने वाली आरियो सड़क में भारी बारिश के कारण सड़क में जगह -जगह रेन कट बन गया है ।सड़क में बने रेन कट की वजह से राहगीर सहित वाहन चालकों में अक्सर दुर्घटना की संभवानाएं बनी रहती है । सतर्कता नही बरतने पर कभी वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं । फारविसगंज जाने के लिए अतिरिक्त दूरी एनएच 27 होने की वजह से अधिकांश लोगों सहित वाहन चालको की आवाजाही बराबर उक्त मार्ग से होती रहती है । सबसे ज्यादा परेशानी तो वाहन चालक को रात के समय मे झेलनी पड़ती है जब वो उक्त मार्ग से गुजरा करते हैं । राहगीरों की माने तो सड़क जगह -जगह रेन कट में तब्दील होती जा रही है । लेकिन संबधित विभाग सड़क में बने रेन कट को भरने की दिशा में कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं जबकि उक्त म...