कन्नौज, अगस्त 5 -- तालग्राम, संवाददाता। तालग्राम-छिबरामऊ मार्ग पर मंगलवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब असेह मोड़ के पास एक भारी कंटेनर कीचड़ में फंस गया। कंटेनर के पीछे से आ रही एक बस भी फिसलकर कीचड़ में धंस गई। जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। प्राप्त जानकारी के अनुसार असेह मोड़ के करीब एक कंटेनर ऊसर में खड़ा था, जिसे चालक सड़क पर लाने की कोशिश कर रहा था। आधा कंटेनर सड़क पर आ गया, लेकिन बाकी हिस्सा मिट्टी में धंस गया। तभी छिबरामऊ की ओर जा रही एक सवारी बस ने निकलने की कोशिश की। लेकिन उसके पहिए भी कीचड़ में फंस गए। देखते ही देखते सड़क के दोनों ओर जाम की स्थिति बन गई। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से हाइड्रा मंगवाकर पहले कंटेनर को पीछे खींचा गया और फिर बस को निकाला गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद यातायात बहाल हो सका...